उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:२३ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी, सोनभद्रमें स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव में थ्रेसिंग के दौरान एक महिला चपेट में आ गई। पत्नी को बचाने में पति के अंगुली भी कट गई। घायल युवक अरविंद 40 ने बताया कि पत्नी सुमित्रा 35 घर पर धान के कुटाई करने आये मशीन में ऊपरी सतह से धान डाल रही थी। थ्रेसिंग के दौरान महिला के साड़ी मशीन में फंस गई। साड़ी के फँसते ही महिला मशीन की ओर खिंच गई। महिला के गर्दन के साथ शरीर मे कई जगहों पर खरोंच के साथ कट गई।
घटना को देखते ही महिला के पति अरविंद ने मशीन को रोकते समय अंगुली कट गई। परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज हो रहा है।