उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:२२ फ़रवरी २०२२:
विधानसभપ 403 दुद्धी के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो 22 फरवरी दिन मंगलवार को आरंगपानी में हो रहे सतखंडी महायज्ञ में पहुँचे। जहाँ उन्होंने भगवान श्री कृष्ण , राधा रानी व संकटमोचन हनुमान जी की आरती पूजन कर भगवान से विश्व व अपने क्षेत्रवासियों का कल्याण हेतु आशीर्वाद मांगा। लोकप्रिय विधायक हरिराम ने कहा कि आरंगपानी के पावन धरती पर इस महायज्ञ जो विश्व कल्याण हेतु किया जा रहे है इसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आपको बताते चले कि विधान सभा 403 दुद्धी के विधायक हरि राम चेरो धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है।
इस मौके पर रामविचार गौतम (मिर्ज़ापुर मण्डल), अशोककुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद (पूर्व प्रधान), अनिलकुमार मौर्या (विधान सभा अध्यक्ष), बिरझन पनिका, अरुण भारती, विमलादेवी, मीरासिंह, मंजूदेवी, उर्मिलादेवी, कृष्ण शीला, शिवपूजनकुमारी, शिवसागर जायसवाल, राम बाबू, कुंजबिहारी, मुन्नालाल, रंगराजनकुमार (एचआरसी आदिवासी सेवा समिति प्रबन्धक, मथुराप्रसाद, रामलखन, जगदीश, व राजेन्द्रप्रसाद सहित कई काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।