उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:१५ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी तहसील मुख्यालय के आस पास के गावों मे निवास करने वाले लोगो का पैसा समयावधि पूर्ण होने के बाद भी नही मिल रहा है। जिससे लोग तनाव मे जीवन व्यतीत करने को विवश है। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से लोगो ने आपबीती सुनाई और कहा कि दुद्धी मै स्थित सहारा इंडिया बैंक में एजेंटो के माध्यम से आवर्ती जमा खाता में पैसा जमा कराया गया। जिसमे लोगो ने भविष्य को सुरक्षित रखने के हिसाब से पैसा जमा किया लेकिन समयावधि पूर्ण होने के एक – दो वर्ष बाद भी पैसे का भुगतान नही हो रहा है। पकरी गाँव के सत्य नारायण, पवन कुमार, धोरपा के दिलीप गुप्ता ने बताया कि हमलोगों का पैसा दो दो लाख रुपये जमा है।
एक वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अभी तक भुगतान नही हो रहा है जिससे हम लोग परेशांन है। रात को नींद नहीं आती हैं। डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने लोगो को आश्वस्त किया कि उपर के अधिकारियों से बात कर कुछ न कुछ उपाय निकाला जायेगा और बात नहीं बनेगी तो धरना प्रदर्शन के माध्यम से हल निकाला जायेगा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #saharaindia #uttarpradesh