उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: १४ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी सोनभद्र विधानसभा सीट 403 अंतर्गत एनडीए के विधायक हरिराम चेरो ने बहुजन समाज पार्टी के विचारधारा में विश्वास जताते हुए आज जिला मुख्यालय सोनभद्र में बसपा पार्टी में सम्मिलित हुएl विगत 2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित अपना दल एस से विजय श्री प्राप्त कर जनता का किया प्रतिनिधित्व।
टिकट बंटवारे में एनडीए द्वारा प्रत्याशित घोषित करने में विलंब को लेकर विधायक ने उठाया महत्वपूर्ण कदम। जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी कमलेश गौड़ द्वारा दिलाई गई बहुजन समाजवादी पार्टी की सदस्यता l बहुजन समाजवादी पार्टी से हो सकते हैं दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशीl बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर तहसील मुख्यालय गेट पर एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर खुशियों का किया इजहार। इस मौके पर आदिवासी नेता जिला अध्यक्ष फौजदार सिंह परस्ते, मनोज कुमार आजाद एडवोकेट, रमेश चंद भारती , अशोक कुमार कुशवाहा, आशीष कुमार अग्रहरि एडवोकेट, विष्णु सिंह, आशीष कुमार जयसवाल एडवोकेट सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहेl