नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०९ फ़रवरी २०२२:
उच्च जोखिम वाली गर्भवती हुईं चिन्हित।
- विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जनपद स्तर की चिकित्सा इकाई पर किया गया रेफर।
बलिया जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गर्भवती की प्रसव पूर्व जाँच निःशुल्क की गयी। मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर को कम करने और गर्भवती की व्यापक व गुणवत्ता परक जांच के उद्देश्य से हर माह की नौ तारीख को इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नीरजकुमार पाण्डेय ने बताया – स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य यही रहता है कि जन्म लेने वाले बच्चे और माता दोनों का स्वास्थ्य व जीवन सुरक्षित रहेI इसके लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अन्तर्गत दूसरी व तीसरी तिमाही की सभी गर्भवती की जाँच एमबीबीएस चिकित्सक या प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा करायी जाती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती के शरीर में खून की कमी, रक्त समूह, वजन, यूरिन, मधुमेह, एच.आई.वी., सिफलिस की जाँच की जाती है, ताकि जोखिम की पहचान हो सके और समय रहते माँ व बच्चे, दोनों को सुरक्षित किया जा सके। इस विशेष दिवस पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हित कर विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जनपद स्तर की चिकित्सा इकाई पर रेफर किया जाता है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ड़ॉ० आर बी यादव ने बताया कि इस दिवस पर गर्भवती की निःशुल्क प्रसव पूर्व देखभाल की सेवाएं प्रदान की गयी। जरूरत के हिसाब से उच्च चिकित्सा इकाई पर प्रबंधन और सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए रेफर किया गया। इसके साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित विधियों के संबंध में काउन्सलिंग भी की गयी और आवश्यकतानुसार महिलाओं को लॉजिस्टिक प्रदान की गयी।
क्या कहा लाभार्थियों ने:-
1. जीराबस्ती निवासी रानी ने बताया कि इस योजना को अपनाने से मातृ- मृत्यु दर में गिरावट आयेगी और होने वाला बच्चा भी स्वस्थ होगा। यह स्वास्थ्य विभाग की बहुत ही अच्छी सुविधा है।
- भृगुआश्रम निवासी रीमा ने बताया की यह योजना उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, पर सभी वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं जो गर्भावस्था के दौर में हैं। इस योजना से सभी को लाभ मिल रहा है।