नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०८ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी ( सोनभद्र ) लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश अपने कार्यक्षेत्र में घर – घर पहुचाने का संकल्प दुद्धी ब्लॉक के अमवार कॉलोनी में तैनात शिक्षक नीरज चतुर्वेदी ने लिया है। इसलिए नए नए तरीकों से अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। जागरूकता को लेकर शिक्षक ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। जिसके तहत शिक्षक ने अनुपयोगी कागजों एवं शादी कार्डों पर तरह तरह के स्लोगन लिखकर अपने कार्यक्षेत्र के मतदाताओं को सप्रेम भेंट कर शत प्रतिशत मतदान करने का अपील कर रहे हैं।
शिक्षक के अनोखे पहल से ग्रामीण भी काफी उत्साहित हैं। शिक्षक द्वारा यूजलेस पेपर पर रंग विरंग ढंग से मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिख कर मतदान का संदेश दे रहे हैं।उनके लिखे गए स्लोगन ” मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार “।पौधा लो मतदान करो,देश हित में योगदान करो तथा आन बान शान, आपका मतदान सहित अन्य स्लोगन लिखे कार्ड ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके लिए शिक्षक डोर टू डोर भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं।
इसके पूर्व उन्होंने मेहंदी रचाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था जिसमें मेहंदी के माध्यम से हाथों में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन लिखे गए थे।
शिक्षक नीरज चतुर्वेदी बताते हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने का संकल्प लिया हूँ ताकि अपने कार्यक्षेत्र वाले बूथ पर शत प्रतिशत मतदान हो सके।