नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०८ फ़रवरी २०२२:
बलिया बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मंगलवार को शहर में पहुंचे पूर्व मंत्री नारदराय को उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत नारदराय ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से रोक नहीं सकती। मेरे सामने तो पर्यटक उम्मीदवार है।
जिले में प्रवेश करते ही कोरांटाडीह स्थित मंगला भवानी मंदिर में मत्था टेकने के बाद नारदराय भरौली में स्वामी सहजानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आगे बढ़े। यहां से कपिलेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के बाद शहर स्थित अपने आवास पहुंचे। जहां जुटे हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में हमने लोगों की मदद की। लगातार जनसेवा में जुटे रहे। मेरे टिकट को लेकर विपक्षी इधर-उधर की बातें करते रहे। लेकिन मेरे ऊपर अखिलेश यादव का भरोसा शुरू से रहा। नेता जी (मुलायमसिंह यादव) और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरे संघर्ष पर भरोसा किया। क्योंकि उन्हें मालूम है कि बलिया की सातों विधानसभा में नगर सीट पर सपा सबसे मजबूत है। इसके पीछे समाजवादी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की मेहनत छिपी है। कहा कि सरकार आने पर दस नौजवानों को नौकरी दी जाएगी। किसान, गरीब और व्यापारी सबके हितों की रक्षा होगी। नारद राय ने भाजपा उम्मीदवार का बिना नाम लिए तंज भी कसे। कहा कि कुछ लोग बीस साल बाद फिर से पर्यटक बन कर आए हैं। सपा की लहर में एक बार फिर उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। ऐलान किया कि दस फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करूंगा।