उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०८ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी नगर में स्टेट बैंक के निकट एक महिला को अनियंत्रित आटो ने धक्का मार दी। जानकारी के मुताबिक निशारानी रावत (40) निवासी दुद्धी मेंस्तर बस्ती बाजार से सौदा लेकर पैदल जा रही थी। कि एक आटो अचानक अनियंत्रित होकर महिला में जा टकराई महिला को चोट लगने से महिला घायल हो गई।
घायल अवस्था मे परिवार के लोगो ने दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया। इधर आटो चालक को घटना स्थल पर स्थानीय लोगो ने जमकर धुलाई कर दी। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुचकर आटो और आटो चालक को कब्जे में ले लिया है।