उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०८ फ़रवरी २०२२:
कई दशकों तक अपनी आवाज की जादू से विश्व में भारत का मान बढ़ाया
स्वरकी मलिका लता मंगेशकर का निधन की खबर सुनकर लोग स्तब्ध रह गए। अपने स्वर से लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला कोलोगों ने तथा दुद्धी बार संघ सिविल बार संघ के अधिवक्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रविवार की सुबहस्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी तहसील प्रांगण दुद्धी में एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
भारतरत्न, स्वर कोकिला, हृदय सम्राट लता मंगेशकर के मुंबई के ब्रिज कैंडिड हॉस्पिटल में 92 वर्ष की उम्र में निधन की जानकारी मिलने के साथ ही जनमानस शोकाकुल हो गया, दीदी के नाम से मशहूर स्वर्गीय लता मंगेशकर वैश्विक महामारी करोना से पीड़ित थी और उन्हें निमोनिया हो गया था, कई दिनों तक वेंटिलेटर तक रहने के उपरांत स्थिति में सुधार हो गया था और वेंटीलेटर हटा दी गई थी, कि अचानक उनका निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जल्द स्वस्थ की कामना की थी। परंतु होनी को कुछ और मंजूर था, आज अलसुबह उनकी मृत्यु से पूरा विश्व में उनके चाहने वाले मर्माहत व शोकाकुल हो गए है।
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर सन 1929 में इंदौर हुआ था, कवि प्रदीप द्वारा लिखी गीत ” ए मेरे वतन के लोगों ” सहित लगभग छः दशकों से अपनी गायकी से भारत ही नहीं अपितु विश्व पर अपना प्रभुत्व गायन के क्षेत्र में स्थापित किया।, ईश्वर की प्रदत्त महान हस्ती ने अनगिनत पुरस्कार अर्जित किया। लगभग 30 भाषाओं में हिंदी और गैर फिल्मों में गायन किया। हजारों फिल्मों में उन्होंने अपने सुरों की आवाज दी। लता जी के बारे में अगर लिखना हो तो कलम की लेखनी अगर समुद्र की स्याही बनाकर भी लिखी जाए तो उनकी संगीत की साधना लेखन में कम होगी। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री दिनेश अग्रहरि दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय डी सी के चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी डायरेक्टर संजीव तिवारी विनोद जयसवाल मनोज जयसवाल दिनेश चंद्र सहित काफी संख्या मैं दुद्धी का जनमानस अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार ने कहा कि लता जी को हमेशा देश दुनिया याद करती रहेगी और उनके दी हूं गानों की आवाज हमेशा लोगों के जेहन में बना रहेगा।वही तहसील प्रांगण दुद्धी में स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, उपेंद्रकुमार तिवारी(पत्रकार), राफेखान संवाददाता सहित जय बजरंग अखाड़ा समिति के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार अग्रहरी, समाजसेवी कमलेश मोहन, अविनाश गुप्ता वाह वाह, नंदूकुमार गुप्ता, राजस्व कर्मी अरुणकुमार कनौजिया, कुंदनकुमार कनौजिया, अवधेशकुमार जयसवाल, दुद्धी क्रिकेट टीम के कप्तान सुमित सोनी अमरनाथ, जयसवालसेराज खान, इब्राहि खान, दीपक कुमार जयसवाल, राकेशकुमार गुप्ता, रविसिंह, श्याम अग्रहरी, चंदन चौधरी, दैवी शक्ति, ओम प्रकाश रावत, अजय गुप्ता, नीतीशकुमार समर जयसवाल इरफान खान सहित दुद्धी के समस्त जनमानस ने दिवंगत आत्मा के शांति लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर भागीरथी गुप्ता आनंदकुमार बबीता शशिकुमार उमेशचंद रामपाल चौधरी के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।