नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: 07 फ़रवरी 2022:
बलिया नगर विधानसभा सीट को लेकर जहाँ काफी दिनों से टिकट को लेकर चर्चाये होती रही वही जैसे ही टिकट सदर से पूर्व मंत्री नारद राय को मिला वैसे हि लोगो मे एक अलग उत्साह देखने को मिला और जमकर आतिशबाजी भी हुई। अब देखना यह है कि किसकी कुर्सी होगी सपा या भाजपा कि। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को बलिया नगर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री नारद राय को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
इस घोषणा के बाद अब सीधी लड़ाई भाजपा व सपा के बीच दिखने लगी है।