उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०६ फ़रवरी २०२२:
होलिका दहन स्थल पर कब्जा को लेकर गहरा रोष दुद्धी सोनभद्र श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर संरक्षक मंडल श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक में होलिका दहन स्थल पर कतिपय लोगों द्वारा प्रवेश द्वार पर कब्जा को लेकर गहरा रोष प्रगट करते हुए हिंदू जनमानस से जुड़े प्रबुद्ध जनों सहित रामलीला कमेटी ने आस्था व जन भावनाओं के साथ हो रहे खुलेआम खिलवाड़ को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर किया है। लोगों द्वारा कहा गया कि उपजिलाधिकारी दुद्धी व तहसीलदार दुद्धी के निर्देश के बावजूद कतिपय लोगों द्वारा कब्जा किया जाना शर्मसार करने जैसा है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l
प्रशासन आस्था का प्रतीक होलिका दहन स्थल को कब्जा मुक्त करें l जिससे आगामी होलिका दहन उक्त स्थान पर शांति और सौहार्द के बीच होली का पवित्र त्यौहार संपन्न कराई जा सके l तत्काल प्रभाव से श्री रामलीला कमेटी को भंग कर जल्द चुनाव कराए जाने की बात संरक्षक मंडल ने कीl इस मौके पर सम्मानित संरक्षकगण श्यामनारायण आढ़ती, नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट, भोला प्रसाद आढ़ती, दिनेश कुमार आढ़ती, चेयरमैन राज कुमार अग्रहरि, महामंत्री आलोक कुमार अग्रहरि, जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरी,सहित अमरनाथ, अनिल कुमार गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, कमलेश मोहन, संदीपकुमार गुप्ता, देवेश मोहन, जितेंद्रकुमार चंद्रवंशी, कृपा शंकर अग्रहरी,पीयूषकुमार अग्रहरी एडवोकेट, मंदिर के पुजारी कल्याण मिश्रा, ऋषभ मिश्रा, सहित गणमान्य लोग मौजूद पर उपस्थित रहे l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #budhhi #ramlilagraund