नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०४ फ़रवरी २०२२:
बलिया 4 फरवरी से, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन शुरू है। नामांकन जिला अधिकारी कार्यालय पर होना है जिसे लेकर पुलिस की की कड़ी व्यवस्था के साथ ही परिसर में वैरीकेटिंग किया गया है। मौके पर पैरामलेट्री फोर्स के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। आप को बताते चले कि आज बेल्थरा रोड विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी छठ्ठू राम और फेफना विधानसभा से मंत्री उपेन्द्र तिवारी अपना नामांकन किये नामांकन का समय कम होने के कारण फेफना विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी मंत्री उपेन्द्र तिवारी दौड़ लगाते नज़र आये।
ये तस्वीरें जिला कलेक्ट्रेट परिसर की है जहां मंत्री उपेन्द्र तिवारी को नामांकन स्थल पर पहुंचने में विलंब हो गया वही कम समय होने के कारण मुख्य गेट से नामांकन केंद्र तक फेफना विधानसभा के प्रत्याशी को दौड़ लगा कर पहुंचना पड़ा। भाजपा से फेफना विधान सभा के प्रत्याशी है खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी। वर्तमान में इसी विधानसभा से विधायक है मंत्री उपेन्द्र तिवारी। इस दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा खेल मंत्री को दौड़ने दीजियए।