नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०४ फ़रवरी २०२२:
शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर में ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 65 वर्षीय ललन यादव निवासी शिवपुर दीयर नईबस्ती थाना दुबहड़ बलिया की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि 21 वर्षीय पुत्र रोहित यादव भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना सुबह 6.30 बजे की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पुत्र के साथ दूध लेकर स्पलेंडर मोटर साइकिल से बलिया आ रहे थे कि काशीपुर में ट्रक ने इनको कुचल दिया। मृतक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर जहां कोतवाली भेजवायी, वही घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएम हाउस भेज दिया गया है। मृतक का शव बड़े ही भयानक रूप में मौके पर पड़ा था। इस लिये मौके की फ़ोटु आप लोगो को दिखाना उचित नही है।
इतना बता दे कि मृतक का कई अंग शरीर से अलग हो चुका था। सड़क पर चारो तरफ खून ही खून था। मृतक का दूध की बाल्टी अलग गिरी पड़ी थी।इस दौरान सैकड़ो स्थानीय लोग इक्कठा हो गए।