उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०३ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी नगर में बुधवार की रात दुद्धी म्योरपुर तिराहे बस स्टैंड के पीछे स्थित कालोनी वार्ड नम्बर 6 में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र की निजी मकान में हत्या कर दी गई। सुबह परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस सहित क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम के साथ ही एडिश्नल एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। समाचार दिए जाने तक पुलिस की एक टीम मौके पर बनी हुई थी। शक के आधार पर तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के फुलवार ग्राम निवासी ज्वालाप्रसाद श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे और सेवानिवृत्त होने के बाद दुद्धी नगर के वार्ड नम्बर 6 में निकट पशु अस्पताल के पास तीन मंजिला मकान बनवाए हुए थे। तीन बेटों में मझला रामेन्द्र श्रीवास्तव पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोविड की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गई। उसकी मौत के बाद बड़ा बेटा ऊपरी तल और छोटा बेटा बीच वाले मंजिल पर शिफ्ट हो गए। बड़ा भाई ज्यादातर फुलवार गांव में ही रहता हैं। बीच वाले तल पर ही रहने वाले पुत्र 36 वर्षीय युवक राजीव उर्फ पवन श्रीवास्तव पुत्र ज्वाला प्रसाद की बुधवार की रात हत्या कर दी गई। घटना के पीछे जमीन, प्रॉपर्टी, आशनाई इत्यादि के मामले की जनचर्चा चल रही है।पुलिस मामले की जांच के बाद ही इस रहस्यमयी मौत का खुलासा कर पायेगा। परिजनों ने अलसुबह इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई सनसनी वारदात से नगर में सनसनी माहौल बना हुआ है।