उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०२ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी रावर्ट्सगंज ओबरा घोरावल विधानसभा चुनाव व सीटों को लेकर ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज द्वारा सामाजिक जन जागरूकता एवं जनसंपर्क अभियान को लेकर डॉ.ए.के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष की अध्यक्षता व समाज के वरिष्ठ प्रेमचंद गुप्ता रामसहाई रौनियार में नेतृत्व में डीआर पैलेस दुद्धी में बैठक कर चारों विधानसभा सीट को लेकर रणनीति बनाते हुए चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर गुप्ता अधिवक्ता ने किया।
बैठक के दौरान डॉ.ए.के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज की आज काफी उपेक्षा हो रहा है। समाज के लोग का उत्पीड़न शोषण हो रहा है जो अब बर्दाश्त नहीं करेंगा, अपना हक व अधिकार लेकर रहेंगे कि इस मुहिम व अभियान के तहत समाज के लोगों को जागरूक करने हेतु गांव गांव शहर शहर व देश में सभी राज्यों व जिलों में अभियान चलाकर समाज के लोगों को जोड़ने व एक करने का अभियान तेजी से जारी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टियों द्वारा समाज के लोगों को प्राथमिकता व टिकट न देकर उपेक्षा कर रही हैं, समाज के लोग इसकी घोर निंदा करते है। प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर वैश्य समुदाय के लोग हैं। उसके बावजूद भी समुदाय के लोगों को टिकट न दिया जाना यह समाज के लोगों के साथ धोखा नहीं है तो और क्या है.? न ही केंद्र सरकार द्वारा समाज को आज तक केंद्र की ओबीसी की सूची में रौनियार समुदाय के लोगों को शामिल किया गया, समाज के लड़के लड़कियों स्कूलों में एडमिशन लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि वैश्य समुदाय सभी का साथ देती है उसके बाद भी समुदाय के लोगों को समस्याओं मामलों को नजरअंदाज किया जा रहा है। आज समस्त व्यापारी वर्ग व मध्यम वर्गीय परिवार काफी त्रस्त व परेशान हो गये है जिसका परिणाम विधानसभा के चुनाव में देखने को अवश्य मिलेगा।
रामसहाई रौनियार ने कहा कि समाज के लोग सिर्फ पार्टी के लोगों का झोला ठंडा ढोने के लिए ही नहीं है। समाज जागरूक हो चुका है.? अब समाज का आवाज अभियान दबने व रुकने वाला नहीं है। आंदोलन के रूप में समाज का कारवां तेज हो गया है जिसका असर चारों तरफ दिख रहा है। बड़े पैमाने पर समाज के लोगों द्वारा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को संगठित व जागरूक कर एक किया जा रहा है ताकि अपने हक व अधिकार की लड़ाई के लिए समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आगे भी आ रहे हैं।
प्रेमचंद गुप्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि समाज के लोग अब जागरूक हो रहे है आगे आ रहे हैं निश्चित ही इसका लाभ समाज के लोगों को मिलेगा संगठन में मजबूती होती है आज संगठन जिले के साथ-साथ पूरे देश में तेजी से कार्य कर रहा है जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है बड़े पैमाने पर लोग जुड़ रहे हैं। समाज के संगठित होने का असर है कि राजनीति क्षेत्र पार्टियों की नींद उड़ा रखी है। विधानसभा चुनाव में समाज का बड़ा असर लोगों को देखने को मिलेगा। समाज के कई वरिष्ठ जनों ने भी अपने-अपने विचारों रखा मौके पर बाबूराम गुप्ता,नंदलाल गुप्ता,शिव शंकर गुप्ता,जमुना साव,भागीरथी गुप्ता,दयाशंकर,रमेश कुमार,सुरेंद्र कुमार,अशोक कुमार,शिव प्रसाद, लल्लन प्रसाद,बलवंत प्रसाद,दयाशंकर,दिनेश कुमार,अवधेश कुमार,शिवप्रसाद,रविंद्र कुमार,राजदेव आदि लोग उपस्थित रहे।