उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०२ फ़रवरी २०२२:
विंढमगंज सोनभद्र शासन की मंशा के अनुरूप जहां पूरा इलाके में कोरोनावायरस के मद्देनजर शिक्षण संस्थान, प्राथमिक विद्यालय बंद है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था तो की लेकिन गांव में अधिकांश बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण अब मोहल्ला क्लास शुरू किया गया है। मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों की शिक्षा को बनाए रखने की व्यवस्था की गई है। महामारी कोविड-19 के संकटकाल में विद्यालय बंद चल रहे हैं। शासन के दिशा निर्देशानुसार स्कूलों से वंचित नौनिहालों के लिए अध्यापकों व प्रेरणा साथी द्वारा मोहल्ला क्लास चलाया जा रहा है।
नौनिहालों के लिए यह काफी कारगर साबित हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोककुमार के मार्गदर्शन में दुद्धी विकासखंड के न्याय पंचायत बुटबेढवा के अंतर्गत संचालित कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में अंजू रानी एवं शालिनीकुमारी ,कम्पोजिट विद्यालय मूडिसेमर में सुनीतापाल, कम्पोजिट विद्यालय सलैयाडिह में सीतादेवी द्वारा मोहल्ला क्लास संचालित किया जाना शुरू कर दिया गया है। संकुल प्रभारी राजकमल यादव द्वारा बताया गया कि, सभी शिक्षकों को विभाग के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है। विद्यालय के क्षेत्रों में मोहल्ला क्लास संचालित पर हम लोग शासन के निर्देशों के अनुसार कार्य कर रहे हैं ताकि बच्चों को शिक्षा से जोडा जा सके बंद चल रहे विद्यालय से हो रहे बच्चों के नुकसान को रोका जा सके।