उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: १ फ़रवरी २०२२:
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह लगभग 9:00 बजे महुली ग्राम पंचायत निवासी इंताफ हुसैन उम्र 36 वर्ष पुत्र मोहम्मद हनीफ को एक आदद देसी नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवकुमारसिंह सिपाही विजयशंकर किशनकुमार ने गिरफ्तार कर धारा तीन/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान किया गया।
स्थानीय थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। व समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान व फुट पेट्रोलिंग की जा रही है इसी दौरान आज सुबह थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुली ग्राम पंचायत में लगभग 9:00 बजे चेकिंग अभियान के दौरान उक्त आरोपी को पकड़ा गया थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने कहा कि क्षेत्राधिकारी दूध्दि रामाशीष यादव के प्रवेक्षण में आज स्थानीय पुलिस वाहन चेकिंग अभियान महुली ग्राम पंचायत में स्थित शिवम इंटर कॉलेज मोड़ के पास कर ही रही थी कि इसी बीच महुली ग्राम पंचायत निवासी इंताफ हुसैन पुत्र मोहम्मद हनीफ को रोकने पर नहीं रुका जिस पर शंका की दृष्टि गत उसे उपनिरीक्षक शिवकुमारसिंह के द्वारा पकड़ा गया। जिसके पास से एक आदद देसी नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसे धारा तीन / 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया इसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है 3 / 25 आर्म्स एक्ट, 147, 148, 149, 324, 323, 504, 506, 304, 504, 506 के तहत कार्रवाई हुए।