उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:२७ जनवरी २०२२:
दुद्धी/ सोनभद्र युवा मंच के संयोजक राकेश सचान पर प्रयागराज पुलिस द्वारा लादे गए कथित तौर पर फर्जी मुक़दमे को वापस लेने व रिहाई की मांग को लेकर जिला संयोजक आल इंडिया पीपुल फ्रंट कृपा शंकर पनिका ने मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी के उपस्थिति ना होने की दशा में आज दोपहर स्टेनों ज्ञापन सौंपा।
दिए ज्ञापन में जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने अवगत कराया कि युवा मंच संयोजक राजेश सचान के बारे में एसएसपी प्रयागराज द्वारा ट्विटर पर दिया हुआ बयान पूरी तौर पर भ्रामक और आपत्तिजनक है। जिसमें कहा गया है, कि राकेश सचान ने आंदोलन को भड़काया और आंदोलन फंडेड है। जबकि सच्चाई यह है कि युवा मंच प्रयागराज में युवाओं का लोकप्रिय संगठन है। विगत 4 माह तक प्रदेश में रिक्त 5 लाख पदों को भरने और गरिमामयी रोजगार के लिए प्रयागराज में युवा मंच के बैनर तले आंदोलन चलाया गया। लखनऊ में भी विभिन्न युवा संगठनों के साथ मिलकर, इको गार्डन में रोजगार के सवाल पर धरना दिया था। आपके संज्ञान में लाना चाहते है। कि राकेश सचान मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिग के छात्र रहे हैं, और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होंने एमए किया है वह आइसा के छात्रनेता थे। इस समय वे युवा मंच के संयोजक हैं। युवा मंच ने किसान आंदोलन को सक्रिय समर्थन किया ,न यह संगठन का किसी एनजीओ से संबंध है और ना ही फंडेड है। जिस गूगल मीट का जिक्र किया गया है। उसकी प्रेस को जारी विज्ञप्ति पत्र के साथ संलग्न हैं। जिसमे ऐसी कोई बात नहीं है जो छात्रों को उकसाती है इसलिए एसएसपी प्रयागराज की बयानबाजी छात्रों पर अपनी बर्बर दमन की कार्यवाही पर पर्दा डालने के लिए राजेश सचान पर जितनी धाराएं लगाई गई है वह सब फर्जी व मनगढ़ंत है। उन्होंने दिए ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि राजेश सचान पर 120 बी समेत सभी धाराओं में लदे मुक़दमे तत्काल वापस लेकर उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाए। इस मौके पर मनोहर गोंड, मंगरु व श्याम मौजूद रहे।