उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:२७ जनवरी २०२२:
गुरुवार को रामलीला कमेटी के हास्य नायक और कोनिका स्टूडियो के फोटोग्राफर प्रदीप कुमार का अचानक दोपहर में निधन हो गया। वही रामनगर निवासी ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट का भी सुबह निधन हो गया। दोनों निधन से नगरवासी और अधिवक्ता शोक में डूब गए। जब लोगों तक दोनोंकी मौत की पहोंची तो उनके शुभचिंतक मित्र वह परिवार के लोग आवास पहुंचकर लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
बताया जाता है, कि प्रदीपकुमार फोटोग्राफर पूर्वाहन बाजार से घर गए घर जाकर फ्रेश होने गए अचानक गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही अधिवक्ता ओम प्रकाश शर्मा घर से कचहरी आने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक उनकी भी मौत हो गई। अचानक दोनों मौत होने से कस्बा वासी में शोक की लहर दौड़ पड़ा।