उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:२४ जनवरी २०२२:
दुद्धी/ सोनभद्र: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीडर गांव में एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में बीती मध्य रात्रि मौत हो गयी, आज सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय कामेश्वर पुत्र रामबेलास निवासी बीडर दुद्धी कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। कल शाम जब वे ड्यूटी कर घर वापस हुए तो अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी और बेहोश हो गए। आनन फानन में परिजनो ने बीती रात्रि तकरीबन 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची दुद्धी कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए अन्यत्र परीक्षण हेतु पीएम हाउस भेज दिया है। उधर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।