उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:२४ जनवरी २०२२:
दुद्धी बार एसोसिएशनसंघ के नए अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां एक खास मुलाकात बातचीत के दौरान कहा की बार एसोसिएशन संघ के हित में और सदस्यों के हित में कार्य करना इनका पहले प्राथमिकता में होगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हित सर्वोपरि होगा। उन्होंने कहा कि दुद्धी न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिविजन के न्यायालय में मजिस्ट्रेट की तैनाती वर्षोंसे नहीं हो सका। रिक्त पड़े न्यायालय में मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए प्रयास जारी हैं।
अगले सत्र में नए मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए नायक विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क किए जा रहे हैं। कहा कि शासन से सिविल जज सीनियर डिविजन मजिस्ट्रेट न्यायालय के लिए पद का सृजन हो गया है इस न्यायालय में भी मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा एसीजेएम के न्यायालय कीस्थापना तथा अपर सत्र न्यायाधीश की नियुक्ति की भी प्रक्रिया चल रही है। शासन और माननीय उच्च न्यायालय के यहां मामला विचाराधीन है। इन न्यायालयों के स्थापना तथा न्यायिक अधिकारियों की तैनाती के लिए शीघ्र ही शासन से लेकर माननीय उच्च न्यायालय तक न्यायिक अधिकारियों से मुलाकात कर नियुक्ति की प्रक्रिया तथा कोर्ट स्थापना की प्रक्रिया के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। कहां किसके लिए शीघ्र ही इलाहाबाद माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दक्षिणांचल के वाद कार्यों को सस्ता और सुलभ न्याय मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।