नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक: २१ जनवरी २०२२:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजकरन नय्यर जनपद बलिया महोदय के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी बलिया व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर श्री जगबीर सिंह चौहान बलिया के नेतृत्व में आज दिनांक 21.01.2022 को उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 उमापति गिरि, का0 जगनरायन वर्मा, का0 अखिलेश कुमार मय स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय कुमार यादव मय हमराह हे0का0 आलोक सिंह, हे0का0 वेद प्रकाश दूबे, का0 राकेश यादव, का0 कृष्णकुमारसिंह, का0 चालक अनिल पटेल एवं सर्विलांस सेल का0 रोहित यादव, का0 विकाससिंह, का0 विनोदकुमार रघुवंशी की संयुक्त टीम के द्वारा जरिये मुखबिरी सूचना से एक कार से अवैध शराब लेकर कुछ व्यक्ति गाजीपुर के रास्ते से भरौली होकर पटना बिहार जाने के फिराक में है।
भरौली गोलम्बर पर सघन चेकिंग कर एक नीली कार से दो सफेद प्लास्टिक की बोरी में से 8 PM फ्रूटी प्रत्येक पर मात्रा 180 ml कुल 564 अदद तथा 23 अदद मैक्डावेड नं0 1 & esone whisky Original प्रत्येक पर मात्रा 750 ml, 16 अदद सिग्नेचर Aged Whiskey प्रत्येक पर मात्रा 375 ml, 36 अदद बकार्डी Limon Platinum Original Citrus Rum प्रत्येक पर मात्रा 375 ml बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा जा रहा है।