उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१३जनवरी २०२२:
डॉ.राजेन्द्रप्रसाद भवन मुंसिफ कोर्ट परिसर में दुद्धी फुटबॉल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के संदर्भ में सर्व सहमति से समिति द्वारा निर्णय लिया गया, कि आयोजित फुटबॉल मैच चुनाव आचार संहिता व कोविड नियमों का पालन करते हुए परमीशन के उपरांत महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।आज के बैठक की अध्यक्षता डॉ.विनयकुमार श्रीवास्तव द्वारा कोविड(19)नियमों का तहत किया गया।
मुख्य रूप से बैठक में संरक्षक जवाहरलाल, डॉ.इस्लामुल हुदा,उपाध्यक्ष मीरासिंह गौड़, सचिव जितेंद्रकुमार चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष मकसूद आलम, मीडिया प्रभारी राफे खान,सुनीलकुमार आदि लोग मौके पर उपस्थित थे।