नवलजी, बलिया(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१२ जनवरी २०२२: श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हल्दी पुलिस को मिली सफलता।
दिनांक ;११-०१-२०२२ को थानाध्यक्ष हल्दी श्री सुरेशचन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में उ0नि0 श्री राधेश्याम सरोज मय फोर्स द्वारा अभियुक्त मंगरुराम यादव पुत्र लालपति यादव निवासी रुद्रपुर थाना हल्दी बलिया को 1.4 किलो नाजायज गाँजा के साथ समय २३.४५ बजे करीब नन्दपुर ग्राम मोड़ बहदग्राम परसिया के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 13/2022 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।