नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१२ जनवरी २०२२: बलिया जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘सृजन- 2021’ के क्रियान्वयन में गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मौलिक कविता लेखन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें कुल 10 प्रतिभागी कविता लेखन एवं 06 प्रतिभागी निबंध लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल क्रमशः डॉ.कादम्बिनीसिंह शिक्षिका एवं कवयित्री तथा श्री अशोकजी, कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार ने अपने निर्णय प्रदान किए।
जिसमें मौलिक कविता लेखन में –
प्रथम स्थान मनीषासिंह, गौरी शंकरराय कन्या महाविद्यालय, करनई, बलिया को, द्वितीय स्थान अनन्या पाण्डेय, कुँवर पी जी कॉलेज बलिया तथा तृतीय स्थान रजनी मोदनवाल, नरहेजी महाविद्यालय, नग़रा को प्राप्त हुआ।
निबंध प्रतियोगिता में-
प्रथम स्थान हरीश यादव, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया,
द्वितीय स्थान अनामिका तिवारी, मुरलीमनोहर टाऊन डिग्री कॉलेज, बलिया, तथा
तृतीय स्थान नीना यादव और सुमन यादव को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्या डॉ.प्रियासिंह, डॉ.दिनेशकुमार, डॉ.मनीषा मिश्रा, डॉ.नीतूराय, डॉ.नेहा आचार्य, डॉ.प्रतिभासिंह तथा डॉ.अंजू गोयल भी उपस्थित रहीं।