उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:12 जनवरी 2022:
बनवासी सेवा आश्रम संचालित जीवनशाला प्रांगण में मनबसा कलस्टर में अन्तर ग्रामपंचायत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बीते दिन हुआ। जिसमें गुलालझरिया, झारो, कटौली, कटौन्धी व करमडाड़ के 90 बालक बालिकाऐं शामिल रहे। बालक बालिका दोनों वर्गो में कबड्डी में बेहतर खेल प्रदर्शन कर मनबसा प्रथम स्थान पर रहा। तथा दूसरे स्थान पर बालिक वर्ग में गुलालझरिया व बालक वर्ग जीवनशाला मनबसा रहा।
खेलकूद में कबड्डी के अतिरिक्त कुर्सी दौड़, भाषण व क्रान्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कुर्सी दौड़ में कु.संजू प्रथम, कु.सुचिता दूसरे व कु. अनुराधा तीसरे पर रही। विजेताओं को शुभा बहन, ग्राम प्रधान मंजू देवी, क्षेत्रिय अध्यक्ष शीतलभाई, मीनादेवी, नीरा बहन, रामसूरत गुरूजी, वार्ड सदस्य रामचंद्र ने सम्मानित किया गया।
शुभाबहन ने अपने संबोधन से कहा हमे बेहतर जीना है, इसके लिए सभी को अपने गांवों में मिलकर निर्णय लेने और सामूहिक काम करने का आदत डालना चाहिए। इस अवसर पर केवलादूबे, प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, मार्कडेय गुरूजी, रामेश्वर यादव, विनय प्रताप, अशोक कुमार, कृष्णा, दीपचन्द, राजकुमार आदि का सक्रिय सहयोगी रहे। खेल रेफरी के रूप रामसूरत गुरूजी व हृदयनारायण रहे। संयोजन शिवनारायण भाई व संचालन अशोक कुमार ने किया।