नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१२ जनवरी २०२२:
बलिया मदरसा रशीदिया मिसबाहुल उलूम विशुनीपुर जामा मस्जिद में स्वास्थ्य विभाग के जानिब से एक प्रोग्राम हुआ। जो कि कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए टीकाकरण का कैंप लगा। इसका उद्घाटन बलिया CDO के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाया। कैंप में 15+ व 18 तक युवाओं को एवं 18 + से 60 साल तक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया गया। जिसमें जिले से सीडीओ और डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर नकीब व डॉक्टर कुमारी गुंजन डीएमसी होदा जहीर, ,नसीम अहमद डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शहर मोहम्मद आरिफ, बीएमसी सबा परवीन इमाम जामा मस्जिद, हाजी अफसर आलम शकील मेंबर हाफिज फखरुद्दीन ,आदि लोग मौजूद रहे।