नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक – १२ जनवरी २०२२:
बलिया बैरिया दोकटी पुलिस ने पिकअप से बिहार ले जा रहे ,१५७ पेटी में दस लाख से अधिक मूल्य का अंग्रेजी शराब, दो मोटरसाइकिल, एक पिकअप सहित सात आरोपियों को सोमवार के दिन पकड़ा है। दोकटी पुलिस अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप व मोटरसाइकिल को बरामद कर सभी अरोपियो को चालान न्यायालय कर दिया।
थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार के सुबह लालगंज मुरली छपरा रोड पर संदिग्ध लोगों की क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र की मौजूदगी में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच लालगंज के तरफ से एक पिकअप और उसके साथ दो मोटर सायकिल आती दिखाई दिया। उसको रोककर पूछताछ किया और गाड़ी की तलाशी लिया। तलाशी के दौरान पिकअप पर अंग्रेजी शराब की पेटियां दिखाई दिया।
जिसपर सभी को पकड़कर थाना लाया। गिरफ्तार सभी आरोपियों की चेकिंग की गई तो संतोष सिंह के पास से कट्टा मिला और शेष आरोपियों के पास से चाकू बरामद भी किया गया। शराब १५७ पेटि १३५६ लीटर अंग्रेजी शराब मिला। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम संतोषसिंह पुत्र महात्तमसिंह निवासी बाजिदपुर, रमेश यादव पुत्र व अरुण यादव पुत्रगण महेश यादव निवासी भगवान के डेरा, संतोषसिंह पुत्र आनन्द मोहनसिंह निवासी दलन छपरा थाना दोकटी, विश्वजीत पुत्र श्रीरामसिंह निवासी दलन छपरा, सर्वजीतसिंह पुत्र भृगुनाथ सिंह निवासी दलन छपरा थाना दोकटी,भीम यादव पुत्र भिखारी यादव निवासी रामनगर थाना दोकटी बलिया बताया। अंग्रेजी शराब, पिकअप व दोनों मोटरसाइकिल को सीज करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियो को चालान न्यायालय कर दिया गया।
इनसेट- –गाड़ी की चेचिस व रजिस्ट्रेशन नंबर से पुलिस ने मिलान कराया तो चेचिस हरियाणा का और रजिस्ट्रेशन नम्बर बिहार का दिखा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप गाड़ी भी संभवतः चोरी की ही लगती है।
इनसेट- क्षेत्राधिकारी बैरिया
अशोक मिश्रा ने बताया कि शराब की बड़ी खेप की बिहार जाने की सूचना जरिये मुखबिर से मिलने के बाद मेरे नेतृत्व में थानाध्यक्ष दोकटी, लालगंज चौकी प्रभारी व सिपाही गण मौजूद रहे।