उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०९ जनवरी २०२२:
चुनाव आचार संहिता के पालन में उतरे बैनर पोस्टर – प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी भारत सिंह आदि नगर पंचायत कर्मी रहे दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत चुनाव आचार संहिता का बिगुल फूंकतें हीं नगर पंचायत में लगे समस्त राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर अधिशासी अधिकारी भारत सिंह नगर पंचायत दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह की मौजूदगी में नगर पंचायत में लगे बैनर पोस्टर को कर्मियों द्वारा उतारा गया।
शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने के उद्देश्य के तहत निर्वाचन आयोग के सख्त तेवर का असर दिखना शुरू कर दिया है। इस मौके पर नगर पंचायत कर्मी एवं प्रशासन के जवान मौके पर मौजूद रहे।