2021 में मिसेज काशी का ताज भी रहा इनके नाम
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:०६ जनवरी २०२२:
दुद्धी, सोनभद्र- प्रदेश के राजधानी लखनऊ के होटल रमाडा में मधुकल मोशन पिक्चर्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल राउंड धमाकेदार अंदाज में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मान्या सिंह ने ब्यूटीफुल बॉडी मिसेज यूपी 2021 का ख़िताब सोनभद्र की दुद्धी निवासी प्रियंका जायसवाल को दिया। दर्जनों प्रतिद्वंदियों के बीच कड़े कंपटीशन में प्रियंका जायसवाल के नाम की घोषणा होते ही प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
बतादें कि दुद्धी जैसे छोटे से जगह से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका जायसवाल 2021 में “मिसेज काशी” भी रह चुकी हैं। प्रियंका ने अपने परिजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए बोलीं कि मेरी मेहनत और परिवार के लोगों द्वारा सपोर्ट से ही सबकुछ सम्भव हो पाया है। लखनऊ से लौटते ही उनके गृह नगर में प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया पार्टनर अमर उजाला अपराजिता द्वारा मिसेज उत्तर प्रदेश का इस कार्यक्रम में सिल्वर और गोल्ड दो भागों में 19 महिलाएं प्रतिभाग की हैं। सिल्वर में 25 से 35 वर्ष तक कि महिलाएं गोल्ड में 35 से 56 वर्ष तक कि महिलाएं प्रतिभाग लिए थे। इंटरनेशनल कोच पूजा ने ग्रूमिंग सेसन में चलना, खड़ा होना, मुस्कुराना, कोरियोग्राफि का टिप्स दिए गये जो काम आये।