नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०६ जनवरी २०२२:
बलिया को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में समाजवादी सरकार बनायें गोंडवाना जनसंवाद साइकिल यात्रा बलिया कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर संस्थान से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री उ0प्र0 प्रभारी अरविन्द गोंडवाना के नेतृत्व में सपा नेता लक्ष्मण गुप्ता ने समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का संयुक्त झंडा दिखाकर रवाना किया जो गांव-गांव में जाकर भारतीय जुमला पार्टी की लूट व झूठ का पर्दाफास करते हुए संवैधानिक समाजवादी मूल्यों व लोकतंत्र की रक्षा करने तथा पूर्व सपा सरकार की जनकल्याणकारी योजना जैसे-समाजवादी पेंशन योजना का प्रचार-प्रसार कर आम जनता को जागरूक कर 2022 में पुनः सपा की समाजवादी सरकार बनाये जाने का आह्वाहन करने का काम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उ0प्र0 प्रभारी अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि अच्छे दिन लाने, हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने, काला धन लाने व सबके खाते में 15-15 लाख रूपये देने के नारे वादे के साथ देश व प्रदेश में आयी भारतीय जुमला पार्टी की सरकार रोजगार देना तो दूर सार्वजनिक सरकारी संस्थायें रेलवे, एल0आई0सी0, हवाई अड्डा इत्यादि का राष्ट्रीयकरण करने के बजायें निजीकरण कर रोजगार के अवसर को समाप्त करने का काम कर रही है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज शाह व प्रदेश महासचिव, सुरेश शाह ने संयुक्त रूप से कहा कि 2022 का चुनाव सिर्फ विधायक चुनने का नहीं है बल्कि नौजवानों के भविष्य और आने वाली पीढ़ी को बचाने का चुनाव है। भारतीय जुमला पार्टी के अघोषित तानाशाही मुक्ति के लिए समाजवादी विचारधारा के सभी संगठनों को सपा के नेतृत्व में एक मंच पर आकर इस जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर देने की आवश्यकता है। बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त, सत्ता पक्ष के मंत्री मस्त सा हाल है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संरक्षक दादा अलगू गोंड ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी ठाना है। 2022 में समाजवादी सरकार बनाना है। समाजवादी सरकार बनायें, गोंडवाना जनसंवाद साइकिल यात्रा में प्रमुख रूप से अनिल गोंड, छात्रसंघ महामंत्री कृष्णा कुमार गोंड, कुॅवर सिंह पी0जी0 कालेज, पूर्व महामंत्री प्रत्याशी आदित्य पासवान, छात्र नेता सचिन कुमार गोंड, छात्र नेता रवि कुमार गोंड, छात्र नेता कृष्णा शर्मा, अशोक गोंड, राम नरायन, रघुवीर गोंड, पवन गोंड, अशोक गोंड, चन्द्रशेखर खरवार, नन्दू गोंड, कन्हैया गोंड, योगेन्द्र गोंड, राकेश, धीरज गोंड, दुर्गेश गोंड, रघुनाथ गोंड, रितेश गोंड, संजय गोंड, नन्दलाल गोंड सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।