नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०६ जनवरी २०२२:
बलिया कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन बलिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारयिों का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि उ0प्र0 बार कौशिल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य माननीय हरिशंकर सिंह जी माननीय आनन्द स्वरूप शुक्ला राज्य मंत्री उ०प्र० सरकार व भाजपा नेत्री श्रीमती केतकी सिंह, श्री श्री 1008 महथ श्री रामउदार दास के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्री रमाशंकर मिश्र द्वारा मदन लाल वर्मा अध्यक्ष व संजय कुमार सिंह महामंत्री को शपथ दिलाया गया।
तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन लाल वर्मा ने कोषाध्यक्ष कुँवर नन्दजीसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार स्कन्द उर्फ चेतन सिंह व सर्वेश गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, रामयश राम संयुक्त मंत्रीगण मनोज कुमार सिंह, ओमकार नाथ पाण्डेय, अजनि कुमार उपाध्याय को व कार्यकारिणी सदस्य अरूण कुमार सिंह, मुनेन्द्र कुमार राय, मंदन पर्वत, प्रेमचन्द यादव, नाजिबुल्ला खान, अश्वनी शर्मा, मनीश कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, रितेश श्रीवास्तव, मदन जी वर्मा आदि ने शपथ लिया!शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्ट्रेट बार एसो० बलिया के सभी सदस्यों के साथ सिविल बार एसो० बलिया, क्रिमिनल बार एसो० बलिया जिला के समस्त तहसील के अध्यक्ष, मंत्री एवं सदस्यगण तथा जूनियर बार के अध्यक्ष मंत्री एवं सदस्यगण की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि श्री हरिशंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि गण द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारणी को शुभकामना व अपने कार्यों को सशक्त रूप से निष्ठापूर्वक निभाने का संदेश दिया गया तथा किसी भी अधिवक्ता हित के लिए हमेशा तैयार व सहयोग करने की बात कही गयी। समारोह में विशिष्ठ अतिथि श्री अजय कुमार सिंह व उनकी लड़की अदिती सिंह व पुत्र आदित्य सिंह द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, समारोह में सैकड़ो वरिष्ठ अधिवक्तागण जिनमें मुख्य रूप से विपिन बिहारी सिंह, राजेश कुमार पप्पु जी, शिव प्रकाश सिंह, शिवजी सिंह, रविन्दर तिवारी, विजेन्द्र राय, अमरदेव सिंह व संचालन कनिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार स्कन्द सिंह चेतन द्वारा किया गया। समारोह का समापन व आभार | निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा व एल्डर कमेटी के अध्यक्ष द्वारा किया गया। निर्वाचित महामंत्री संजय सिंह द्वारा समारोह में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर प्रशन्नता व्यक्त किया गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #baliya #uttarpradesh