उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र, (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:०६ जनवरी २०२२::
दुद्धी/ सोनभद्र: स्थानीय क्रीडांगन मैदान पर चल रहे 35 वॉ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट में आज का मैच दुद्धी की ए टीम और गढ़वा के बीच खेला गया। टॉस गढ़वा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 20 ओवरों की मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गढ़वा की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाएं, जिसमें शारिक ने 10 छक्का व 5 चौका की मदद से 97 रन बनाएं, हर्ष ने 4 छक्का 6 चौका की मदद से 62 रन राहुल ने 2 छक्का की मदद से 18 रन और प्रशांत ने 3 चौका की मदद से 12 रन बनाएं, गेंदबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ए के गेंदबाज रंजीत ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट, नागेंद्र ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट अर्जित किये। बाद में बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की ए टीम ने 19.4 ओवर में 213 रन बनाएं, जिसमें आलोक ने 4 छक्का 14 चौका की मदद से 106 रन, नागेंद्र ने 2 छक्का 1 चौका की मदद से 28 रन, शिवम ने 1 छक्का व 2 चौका की मदद से 16 रन बनाएं, गेंदबाजी करते हुए गढ़वा के गेंदबाज रोहित ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट, गौरव ने 4 ओवर में 23 रन देकर, 3 विकेट और शारिक ने 3.4 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट अर्जित किये, इस तरह से दुद्धी ए की टीम ने गढ़वा को दो विकेट से पराजित किया।
दुद्धी ए के खिलाड़ी आलोक मुख्य अतिथि चिकित्साधिक्षक डॉ.मनोज इक्का के हाथों पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। मैच के निर्णायक सुनील व इकबाल अहमद रहें। अगला सेमीफाइनल मैच दुद्धी ए व दुद्धी बी के बीच खेला जाएगा। स्कोरिंग राहुल विराट व आर्यन ने किया।