नवलजी, बलिया(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०५ जनवरी २०२२:
बलिया नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीराबस्ती विद्यालय में शासन के आदेश का पालन करते हुए आज प्रातः काल से ही हाई स्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को कोवैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ। यद्यपि कुछ छात्र इंजेक्शन के दर्द व वैक्सीन से होने वाले बुखार आदि के डर से बचना चाह रहे थे, परंतु विभागीय कर्मचारी ए.एन.एम. ज्योत्सनासिंह व सी.एच.ओ. आरतीसिंह हनुमानगंज ब्लाक के समझाने बुझाने पर सभी छात्र सहर्ष तैयार हो गए।
छात्रों को सुव्यवस्थित ढंग से ले आने व पुनः उनकी कक्षाओं में वापस ले जाने हेतु विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अजीत श्रीवास्तव, श्री नमो नारायण पाण्डेय, श्री संजय मिश्र, श्री हरेंद्र मिश्र, हरे राम आदि अत्यधिक सक्रिय भूमिका में थे इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमान गोविंदसिंह व उप प्रधानाचार्य श्री रामकुमार यादव सक्रियता से चक्रमण करते हुए। भैयाओ की निगरानी करते रहे। ताकि शासनादेश का कहीं से उल्लंघन न होने पाए।
वैक्सीनेशन समाप्त होने तक लगभग 100 से अधिक छात्रों को वैक्सीन लगाया जा चुका था।