उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०४ जनवरी २०२२: आगरा की टीम मंगलवार को मेजबान दुद्धी से क्वाटर फाइनल के रूप में अपना दूसरा मैच खेलेगी। मैच का टॉस आगरा के कप्तान कासिम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने सात विकेट खोकर 210 रन बनाए। जिसमें विवेक त्रिपाठी ने दो छक्का और 4 चौके की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए। अमित ने 3 छक्का और 4 चौका की मदद से 37, दानसील ने 2 छक्का और 2 चौका लगाते हुए 35 रन व देवाशीष ने 27 रन बनाए। हिंडाल्को के गेंदबाजों में उमेर, पंकज व शक्ति को 2-2 विकेट मिले। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हिंडाल्को की टीम 20 ओवरों में 167 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई।
हिंडाल्को के बल्लेबाजों में विपुल तिवारी ने 5 छक्का और तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा विनय 31, रवि 27 व अमित पाण्डेय ने 23 रन बनाए। आगरा के गेंदबाजों में अमित ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट अर्जित किया। इसके अलावा देवाशीष पांडेय और ओसामा अंसारी ने 2-2 हासिल किया। आगरा टीम की ओर से 37 रन व 3 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी अमित को मैन ऑफ द मैच घोषित कर मनोज सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व अंकुर बच्चन, स्कोरिंग राहुल विराट, कमेंट्री सुनील जायसवाल व जबीं खान ने किया। मंगलवार को दुद्धी और आगरा के बीच मैच खेला जाएगा।