@आज हिंडाल्को भिड़ेगी आगरा से
उपेन्द्रकुमार तिवारी, सोनभद्र, दुद्धी (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०२ जनवरी २०२१:दुद्धी, सोनभद्र में मेजबान टीम के कप्तान रजतराज की शतकीय पारी की बदौलत दुद्धी की टीम ने बीना क्रिकेट एकेडमी को 172 रनों के भारी अंतराल से हराकर क्वाटर फाइनल राउंड में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे। 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवें मैच का टॉस दुद्धी के कप्तान रजत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 302 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला।
जिसमें कप्तान रजतराज ने स्थाईत्वभरा प्रदर्शन करते हुए 16 छक्का और 17 चौका की मदद से सर्वाधिक 180 रनों की शतकीय पारी खेली। किसी भी बल्लेबाज द्वारा विगत 35 साल से आयोजित होने वाले अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट में यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इसके अलावा प्रथम पायदान पर उतरे आकाश सिंह ने 4 छक्का और 6 चौका लगाते हुए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। आउट होने वाले एकमात्र ओपनिंग बल्लेबाज हेमंत ने 2 छक्का, 4 चौका की मदद से 34 रन बनाए। बीना के गेंदबाजों में एक मात्र बॉलर बिल्लू तिवारी ने 4 ओवर में 51 रन देकर एकमात्र विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बीना की टीम 19.1 ओवरों में ही 130 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई। बीना के बल्लेबाजों में अमित 28, संजय 19 व अंकित ने 17 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाजों में कप्तान रजत, आकाश व धीरज ने 2-2 विकेट अर्जित किया। दुद्धी टीम की ओर से सर्वाधिक 180 रन व 2 विकेट हासिल करने वाले दुद्धी के कप्तान रजतराज को मैन ऑफ द मैच घोषित कर अधिशासी अधिकारी भारत सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के दौरान क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने लोकल टीम के इस मैच में नकद इनाम देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व इकबाल, स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री सलीम खान व सुनील जायसवाल ने किया। सोमवार को हिंडाल्को और आगरा के बीच मैच खेला जाएगा।