उपेन्द्रकुमार तिवारी,सोनभद्र, दुद्धी (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:०२ जनवरी २०२१:
शनिवार को जहाँ एक तरफ सारा देश नव वर्ष धूम धाम से मना रहा था वहीं दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के गोइठा गांव में एक जनवरी 1999 में जन्मे युवक हर साल की तरह इस साल भी नए वर्ष एवं अपने 23वें जन्मदिन पर गरीबों में 101 कम्बल वितरण किया। युवक सुबासचन्द्र ने अपने जन्मदिन पर शनिवार को अपने गांव के गरीब एवं असहायों के बीच कम्बल वितरण करके जन्मदिन मनाया और गरीबों का आशीर्वाद लिया। युवक सुबासचन्द्र के हाथों कम्बल पाकर गांव के गरीब असहाय महिला पुरूष युवक को आशीर्वाद देते नही थक रहे थे।
युवक सुबासचन्द्र ने बताया कि हर साल अपने जन्मदिन पर गरीबों में कम्बल वितरण करके जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया है। इसलिए हर साल अपने जन्मदिन पर गांव के गरीबों को कम्बल वितरण कर उनका आशीर्वाद लेना एक परंपरा सी बन गई हैं। उधर इस कड़ाके की ठण्ड में युवक के हाथों कम्बल पाकर गरीब असहाय परिवारों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान युवक के पिता सुरेशप्रसाद यादव, माता सुशीलादेवी के अलावा मौजूद रहे।