नवलजी, बलिया(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०१ जनवरी २०२२: बलिया जनपद के सुप्रसिद्ध, विकास पुरुष पूर्व सांसद स्व जगरनाथ चौधरी के २२ वी पुण्यतिथि पर कदम चौराहा पर स्थित प्रतिमा समक्ष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.चौधरीजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। स्व.चौधरीजी ने जनपद के विकास में अहम भूमिका निभाई। तथा गरीबों के मसीहा माने जाते थे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, पूर्व विधायक सुधीर राय, गंगा मुक्ति मोर्चा के संयोजक रमाशंकर तिवारी, साहित्यकार जनांदन राय, जाकिर हुसैन, शिवानंद ओझा,मनोज यादव, कांग्रेस नेता सियाराम यादव, शिवकुमार, संतोष तिवारी, सेनानी रामविचार पांडेय, राजेंद्र चौधरी, रमाशंकर यादव, जयशंकर प्रसाद, रत्न लाल श्री वास्तव जितेन्द्र राय, अधिवक्ता गोरख यादव राजनाथ यादव, सिद्धांत यादव ,आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अवध विहारी चौबे तथा संचालन रमाशंकर सिंह यादव ने किया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #jagarnathchoudhari #baliya #uttarpradesh