:विधायक ने कहा 70 वर्षों बाद पहली बार सशक्त हुई देश की महिलाएं
:नववर्ष पर सप्रेम भेट पाकर खुश दिखे आशा कार्यकर्ती महिलाएं
उपेन्द्रकुमार तिवारी, विंढमगंज/ सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०१ जनवरी २०२२: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर आज 133 आशा कार्यकर्ती महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने एंड्राइड मोबाइल वितरित किया, लगभग 15000 रुपये लागत वाला मोबाइल जिसमे सिम कार्ड भी अनलिमिटेड पैक के साथ व लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ सौंपा गया जिसे पाकर आशा कार्यकरता खुश नजर आए। क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कहा कि अब इस मोबाइल के सहारे आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की जानकारियां देने में सहूलियत मिलेगी साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की रिपोर्ट सीएचसी केंद्र पर भेजने में भी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉ.मनोज एक्का,चिकित्साधिकारी डॉ.विनोद कुमार सिंह जिलामंत्री दिलीप पांडेय, डॉ.विनय श्रीवास्तव,डॉ गौरव सिंह सहित हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद रहे।