उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी
दिनांक:२९ दिसम्बर २०२१:
दुद्धी स्थानीय कस्बे के पुलिस सदुद्धीहायता केंद्र के समीप आधे दर्जन युवकों ने भाजपा मंडल महामंत्री मोनूसिंह को पीट पीट कर घायल कर दिया.
परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है, कि अभियुक्त माइकल संजीव अभिमन्यु जितेंद्र रजनी, रजनीश ने बीच रास्ते में मोनूसिंह रोककर बुरी तरह से पीटा गया, जब मोनुसिंह बेदुद्ध हो गया तो आसपास के दुकानदारों ने करीब 8:30 बजे घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया उधर कोतवाली परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली परिसर पहुंच अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने अभियुक्तों के विरुद्ध 147, 148, 308, 323, 504, 506, 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई.
उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों को पकड़ कर जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा। समाचार लिखे जाने तक को अभियुक्त भाजपा कार्यकर्ता को पीटकर किया गंभीर पहोचाने वाले कोई अभियुक्त को गिरफ्तार नही किया गया हैं।