बीसी बैंक गांव में खुलने से ग्रामीणों को मिलेगा राहत-ग्राम प्रधान
विंढमगंज,सोनभद्र ,दिनांक:२४दिसम्बर २०२१ विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम पंचायत फुलवार में आज समूह के महिलाओं द्वारा बीसी बैंक का ब्रांच खोला गया।जिसका उदघाटन फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने फीता काटकर व पूजा अर्चना करके बिधिबिधान के साथ किया।
ग्राम प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि समूह के महिलाओं द्वारा आज बीसी बैंक का उदघाटन ग्राम पंचायत में किया गया जो बहुत ही सराहनीय कार्य हैं इससे सभी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगा।ग्राम प्रधान ने कहा कि मैं प्रयासरत हूँ कि समूह के महिलाओं को बैठक करने के लिये अतिशीघ्र समूह सेड के निर्माण करा दू जिससे महिलाओं को किसी भी प्रकार का कठिनाई का न करना पड़े। इस मौके पर बीसी बैंक सखी फूलकुमारी देवी,आशा देवी,संगीता देवी,पूजा,गीता, आशा, तथा ग्रामीण मुकेश यादव,चंद्र मणि, अम्बिका यादव,रमेश यादव,भोला यादव,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
bharatmirror #bharatmirror21 #news #mp