धर्मेंद्रजी”की निजी जिंदगी में दो शादियां एक ऐसा अध्याय रहा है, जो आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।
अश्विन लिंबाचिया, अमदाबाद:
26 नवंबर 2025:
1954 में मात्र 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी कर ली थी। उस समय वो अभी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू भी नहीं कर पाए थे। प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे हुए – दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और दो बेटियां विजेता व अजीता। धर्मेंद्र हमेशा अपनी पहली पत्नी और बच्चों के प्रति बहुत सम्मान दिखाते रहे। प्रकाश कौर आज भी उनके साथ रहती हैं और कभी सार्वजनिक रूप से इस पूरे मामले पर कुछ नहीं बोलीं।

1979-80 के आसपास, जब धर्मेंद्र अपने करियर के पीक पर थे और “ही-मैन” के नाम से मशहूर हो चुके थे, तब उनकी जिंदगी में हेमामालिनी आईं। दोनों की मुलाकात फिल्म “तुम हसीं मैं जवां” (1970) के सेट पर हुई थी, लेकिन प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा। धर्मेंद्र उस वक्त शादीशुदा थे और हिंदू मैरिज एक्ट के तहत दूसरी शादी कानूनी रूप से मुमकिन नहीं थी। इसलिए 1980 में धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया, अपना नाम दिलावर खान किवेशी रखा और हेमामालिनी से निकाह किया। हेमामालिनी उनकी दूसरी पत्नी बनीं। इस शादी से दो बेटियां हैं – ईशा देओल और अहाना देओल।

धर्मेंद्र ने कभी अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। वो आज भी दोनों परिवारों के बीच संतुलन बनाए रखते हैं। सनी-बॉबी और ईशा-अहाना आपस में अच्छे संबंध रखते हैं, हालांकि शुरू में थोड़ी कड़वाहट जरूर थी।

कल, 24 नवंबर 2025 की वो सुबह… मुंबई की हवा में एक अजीब सी खामोशी थी। जुहू के किनारे पर, धर्मेंद्र सर का बंगला चुपचाप खड़ा था, जैसे कोई पुरानी फिल्म का सेट हो गया हो। 89 साल की उम्र में, वो अपने कमरे में आराम से बैठे थे – हाथ में एक पुरानी डायरी, जिसमें शायद “शोले” के डायलॉग लिखे हों। हेमामालिनी जी ने चाय का प्याला थमा दिया था, और वो मुस्कुरा कर बोले, “बसंती, आज फिर वीरू की याद आ रही है।”

अचानक… दिल ने धक्-धक् किया। कोई दर्द नहीं, बस एक गहरी सांस। सनी और बॉबी दौड़े आए, ईशा ने हाथ थामा, लेकिन सर की आंखें बंद हो चुकी थीं। जैसे कोई ही-मैन थक गया हो, पर हार न माने। डॉक्टर आए, लेकिन सब व्यर्थ। वो चले गए – शांत, मुस्कुराते हुए, जैसे कह रहे हों, “यारी है इमान मेरा, यार मेरी जिंदगी।”

खबर फैली तो सारा बॉलीवुड रुक गया। अमिताभ जी ने ट्वीट किया, “भाई… तुम्हारे बिना शोले अधूरा।” सलमान ने आंसू पोछे, शाहरुख ने कहा, “सर, आपकी हंसी हमारी विरासत है।” करण जौहर ने लिखा, “एक दौर का अंत।” अंतिम संस्कार पर पूरा हिंदुस्तान उमड़ आया – पवन हंस क्रिमेटोरियम पर कंधा देने वालों की लाइन लग गई। प्रकाश जी और हेमामालिनी जी साथ खड़ी रहीं, दोनों परिवार एक हो गए। धुआं उठा, और लगा जैसे आसमान में कोई गाना बज रहा हो – “ये दोस्ती हम ना तोड़ेंगे…”
आज, 25 नवंबर को, जब सूरज निकला, तो लगा सर कहीं ऊपर से देख रहे हैं। उनके फार्महाउस पर खेत हरे हैं, ट्रैक्टर खड़ा है। बच्चे पूछते हैं, “गब्बर कौन था?” हम कहेंगे, “वो तुम्हारे दादाजी थे – वो ही-मैन, जो कभी नहीं मरा। बस… एक स्टोरी खत्म हुईI
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #india #bharat #hindustan #action #amazing #village #city #country #india #bharat #mostviral #reels #viralvedio #FirstwifePrakashKaur #SunnyDeol #BobbyDeol #VijetaDeol #AjeetaDeol #SecondwifeHemaMalini #IshaDeol #AhanaDeol #Tribute #PawanhansCemetery #LastJourneyDharmendra #DeolFamily #MegaStar #LegendofIndianCinema #Dharmapaji #Dharmendra #SanjayDutt #AmitabhBachchan #PrimeMinisterNarendraModi #HemaMalini #DaughterIsha #Amitabh #AbhishekBachchan #ahmedaba #dharmendra #bollywood #actor #dath



