केन्या की रामकथा में मोरारी बापू ने क्रिकेट और जीवन के बीच खींची समानताएं
अश्विन लिंबाचिया, मोम्बासा, केन्या:
14 अगस्त 2025:
प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और राम कथा वाचक मोरारी बापू ने मोम्बासा में चल रही मानस रामरक्षा कथा के दौरान क्रिकेट के खेल और मानव जीवन के बीच प्रेरक समानताएं प्रस्तुत कीं। बापू ने बल्लेबाज, गेंदबाज, अंपायर और विकेटकीपर के माध्यम से जीवन की चुनौतियों और नैतिक संदेशों को समझाया।

बापू ने कहा, “क्रिकेट में एक विकेटकीपर, एक गेंदबाज, एक बल्लेबाज, दो अंपायर और कुल दस फील्डर होते हैं, जो बल्लेबाज को आउट करने की लगातार कोशिश करते रहते हैं। यह सब खेल का हिस्सा है। अगर ध्यान से देखें तो तीन स्टंप होते हैं, एक मन, दूसरा बुद्धि, और तीसरा चित्त। जब मन भटकता है, बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और चित्त विचलित होता है, तब खेल का ‘जादू’नहीं चल पाता और खिलाड़ी आउट हो जाता है। जीवन में भी काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह और माया के रूप में छह गेंदें हैं।”

जीवन की परीक्षाओं को गेंदबाज की गेंदबाज़ी से जोड़ते हुए बापू ने कहा, “ये छह गेंदें हमारे जीवन में आती हैं। कभी काम LBW कर देता है, कभी मद, मोह या माया। गेंदबाज ‘राउंड द विकेट’या ‘ओवर द विकेट’गेंद फेंककर बल्लेबाज को आउट कर सकता है।”

अहंकार के खतरे पर प्रकाश डालते हुए बापू बोले, “सबसे खतरनाक विकेटकीपर है। ‘कीपर’का अर्थ है जो विकेट की रक्षा करे, लेकिन असल में उसका काम विकेट गिराना है।उसका इरादा विकेट गिराने का होता है। विकेटकीपर अहंकार का प्रतीक है। अहंकार हमेशा हमें आउट करने के तरीकों की तलाश में रहता है।”

गेंदबाज और फील्डरों की अपील पर बात करते हुए बापू ने कहा, “अंपायर हिलता नहीं है, बस अपनी उंगली से संकेत करता है। भगवद गीता के अनुसार, अंपायर हमारे कर्मों का हिसाब रखने वाला है। कभी-कभी हम गलत अपील करते हैं, लेकिन अगर वह ‘नो बॉल’है, तो बल्लेबाज आउट नहीं होता।”

जीवन की अनिश्चितताओं में अंतिम सहारा बताते हुए बापू ने कहा, “कभी-कभी देश के अंपायर भी गलत हो सकते हैं। तब तीसरा अंपायर होता है, यानी भगवान महादेव का तीसरा नेत्र। वह कहते हैं, ‘रीप्ले करो, जीवन को पीछे से देखो, अब तक का विश्लेषण करो।’अगर भगवान महादेव को लगता है कि बल्लेबाज (मनुष्य) अभी खेलने योग्य है, तो वह ‘नॉट आउट’ दे देते हैं और उसे खेल जारी रखने देते हैं।”
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #india #bharat #hindustan #gandhinagar #moraribapu #MorariBapu #wickeepercricket #kenya #ramkatha #Ramkatha #wicketkeeper #baller #batsman #umpire #fielder #ahmedabad
