अश्विन लिंबाचिया, अमदाबाद:
30 जुलाई 2025:
: एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT-WPU) उनकी ओर से पुणे में आयोजित दूसरा राष्ट्रीय वैज्ञानिक गोलमेज सम्मेलन (NSRTC 2025) सचमुच बहुत शानदार रहा। इस सम्मेलन में भारत के 70 से ज़्यादा जाने-माने वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विचारकों ने भाग लिया, जिनमें 36 शांति स्वरूप भटनागर और पद्म पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक भी शामिल थे। तीन दिनों के इस सम्मेलन ने अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के बीच आपसी सहयोग, विचारों के आदान-प्रदान और नीतियाँ बनाने के बारे में बातचीत के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार किया

इस साल का सम्मेलन बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाले चार अहम विषयों: यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एडवांस्ड मैटेरियल्स एवं प्रोसेसिंग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं सस्टेनेबिलिटी, तथा हेल्थकेयर, फार्मा व बायोटेक्नोलॉजी पर केंद्रित था। इनमें से हर विषय भारत के विकास से संबंधित अरमानों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा, “नोबेल पुरस्कार से प्रेरित रिसर्च का आधार” और विज्ञान एवं आध्यात्म के मेल जैसे विषयों पर आयोजित सत्रों के कारण ये चर्चाएँ और भी अधिक ज्ञानवर्धक हो गईं।
इस सम्मेलन में वैज्ञानिक शोध में नैतिकता और दार्शनिक आधार की अहमियत पर भी ज़ोर दिया गया। MIT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक, डॉ. विश्वनाथ डी. कराड और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के पूर्व-सचिव, प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने चर्चा के दौरान विज्ञान और आध्यात्म के बीच के तालमेल पर बल दिया, साथ ही उन्होंने छात्रों से समाज को बेहतर बनाने के लिए विज्ञान का उपयोग करने की बात भी कही।
सम्मेलन के दौरान MIT-WPU के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट,डॉ. राहुल वी. कराड ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए रिसर्च बहुत ज़रूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि, NSRTC के ज़रिये युवाओं को मौलिक रूप से सोचने और विज्ञान एवं इनोवेशन में अपने करियर को शानदार बनाने के लिए प्रेरित करना ही यूनिवर्सिटी का उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि, 600 से ज़्यादा छात्रों और देश भर के 100 से ज़्यादा जाने-माने वैज्ञानिकों के बीच के जुड़ाव को देखकर हमारा उत्साह काफी बढ़ गया है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #india #bharat #hindustan #gandhinagar #MIT-WPU’sNSRTC2025 #mit-wpu’snsrtc2025 #nsrtc #sustainability #science #pune #MITWorldPeaceUniversity #NationalScientificRoundtableConference #ahmedabad
