अश्विन लिम्बाचिया, अहमदाबाद:
25 फ़रवरी 2025:
सीए नीरव अग्रवाल को वर्ष 2025-26 के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद (डब्ल्यूआईआरसी) की अहमदाबाद शाखा का अध्यक्ष चुना गया है। वर्ष 2025-26 के लिए आईसीएआई की अहमदाबाद शाखा के नए पदाधिकारियों में सचिव के रूप में सीए समीर चौधरी, उपाध्यक्ष के रूप में सीए रिंकेश शाह, कोषाध्यक्ष के रूप में सीए साहिल गाला, विकासा अध्यक्ष के रूप में सीए शिखा अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में सीए अभिनव मालवीया, सीए चेतन जगतिया, सीए जितेन त्रिवेदी और सीए सुनीत शाह शामिल हैं।

आईसीएआई की अहमदाबाद शाखा के वर्ष 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा से संबंधित कार्यक्रम में आईसीएआई केंद्रीय परिषद सदस्य सीए पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ-साथ डब्ल्यूआईआरसी क्षेत्रीय परिषद सदस्य सीए बिशन शाह और सीए (डॉ.) फेनिल शाह विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर आईसीएआई की अहमदाबाद शाखा के चेयरमैन सीए नीरव अग्रवाल ने कहा, “हमें देश में आईसीएआई की दूसरी सबसे बड़ी शाखा की सेवा करने पर प्रसन्नता है। मुझे विश्वास है कि हमारी टीम दूरदर्शिता और उत्साह के साथ नई ऊंचाइयों को छुएगी। हमारी टीम वर्ष 2025-26 में छात्र सशक्तिकरण पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि आईसीएआई की अहमदाबाद शाखा में वर्तमान में 14,000 पंजीकृत सदस्य हैं, जबकि लगभग 35,000 छात्र जुड़े हुए हैं। आईसीएआई की अहमदाबाद शाखा में निर्मित नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ा एक कोचिंग सेंटर भी शामिल है। जिससे छात्र अपनी पढ़ाई की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।
अहमदाबाद शाखा के अध्यक्ष सीए नीरव अग्रवाल ने आगे कहा कि आने वाले वर्ष में हम वित्तीय और कर साक्षरता अभियान, कैरियर परामर्श, सदस्य और छात्र सहायता डेस्क शुरू करेंगे। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की पुरानी और नई पीढ़ी, दोनों ही नवीनतम तकनीक से अच्छी तरह जुड़ी रहें।”
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #india #bharat #hindustan #gandhinagar #instituteofcharteredaccountantsofindia #icai #westernindiaregionalcouncil #wirc #ahmedabad
