નીતા લીંબાચિયા, અમદાવાદ:
08 જાન્યુઆરી 2025:
निर्माण उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी, सैनी इंडिया ने पुणे अपनी अत्याधुनिक फैक्ट्री की शुरूआत की है। सैनी इंडिया की यह नई फैक्ट्री न केवल उत्पादन बढ़ाने के लिए तैयार की गई है, बल्कि ग्राहकों को बेहतर और समय पर सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य भी रखती है। 90 एकड़ में फैले इस अत्याधुनिक निर्माण परिसर को विशेष रूप से इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह उच्च गुणवत्ता और भरोसेमंद उपकरणों की मांग को पूरा कर सके।
यह परिसर आधुनिक, प्रक्रिया-संचालित उत्पादन के तरीकों के साथ तैयार किया गया है। इससे यह पता
चलता है कि सैनी इंडिया भारतीय ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों के अनुसार भरोसेमंद, उच्च गुणवत्ता वाले
उत्पाद प्रदान करना चाहता है। उत्पादन क्षमता को सालाना 14,000 यूनिट बढ़ाने के साथ, इस परिसर की
हर साल 100,000 मीट्रिक टन उत्पाद बनाने की क्षमता है। ये क्षमताएं सैनी इंडिया को भारत तथा विदेशों में
निर्माण, खनन और ऊर्जा क्षेत्रों की बढ़ती मांग को प्रभावी रूप से पूरा करने के योग्य बनाती हैं। वहीं, संचालन
में लचीलापन और सटीकता भी बरकरार रखती है।
सैनी ग्रुप के चेयरमैन, श्री जियांग वेनबो ने अपनी उपस्थिति से सैनी इंडिया के पुणे परिसर में आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ लीडरशिप टीम के वरिष्ठ साथी शामिल थे। उन लोगों ने एक साथ मिलकर नए निर्माण परिसर का उद्घाटन किया। इस परिसर को सैनी इंडिया के अपने उत्पादों की पेशकश और समय पर डिलीवरी के मिशन को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है।
इस उद्धाटन के मौके पर अपनी बात रखते हुए, श्री जियांग वेनबो, चेयरमैन सैनी समूह ने परिसर के विस्तार के
रणनीतिक महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “हमारी नई फैक्ट्री की मदद से हम दुनिया के सबसे अच्छे उत्पाद
बना पाएंगे। हमने इस फैक्ट्री में बहुत ही नई-नई मशीनें और तकनीकें इस्तेमाल की हैं। इन सबकी मदद से हम
आज की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे और भविष्य में आने वाली जरूरतों के लिए भी तैयार रहेंगे।’’
श्री वेनबो ने आगे भारत की दीर्घकालिक संभावनाओं के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह देश
सैनी के विदेशी व्यापार के संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण हब है और कंपनी की वैश्विक रणनीति में काफी
अहम स्थान रखता है।
अपनी राय व्यक्त करते हुए दीपक गर्ग, वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, सैनी इंडिया ने कहा, “फैक्ट्री
का नया विस्तार, सैनी इंडिया की उत्पादन क्षमताओं के लिए एक महत्वपूर्ण छलांग है। यह परिसर प्रमुख
बाजारों में निर्यात और हमारी उत्पादन प्रक्रियाओं में ज्यादा से ज्यादा स्थानीयकरण को बढ़ावा देकर,
प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में भी सहयोग करता है। ये प्रयास ना केवल
भारत की उत्पादन क्षमताओं को बढ़ावा देते हैं, बल्कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की कहानी में भी हमारी
भूमिका को मजबूत बनाते हैं।’’
#bharatmirror #bharatmirrorઇ21 #news #india #bharat #hindustan #gandhinagar #sanyindia #sany #state-of-the-artfactory #maximizeproductionaccuracy #ahmedabad