- केवीआईसी के अध्यक्ष, श्री मनोज कुमार ने आज रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को गुजरात सरकार के कुटीर व खादी उद्योग राज्य मंत्री श्री जगदीश पांचाल के साथ खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
- दो दिवसीय प्रदर्शनी में गुजरात और अन्य स्थानों से लगभग 50 स्टॉल भाग ले रहे हैं।
अश्विन लिम्बाचिया, अमदाबाद
4 दिसंबर 2023 :
केवीआईसी के अध्यक्ष, श्री मनोज कुमार ने आज रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को गुजरात सरकार के राज्य मंत्री श्री जगदीश पांचाल के साथ दो दिवसीय खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें पारंपरिक कुम्हारी व पीएमईजीपी उत्पादों और अन्य विविध खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। उल्लेखनीय है कि माननीय गृह व सहकारिता मंत्री और गांधीनगर से सांसद श्री अमित शाह जी द्वारा कल साइंस सिटी में उद्घाटित “खादी माटीकला महोत्सव” जहां गृह मंत्री ने देशवासियों से हर परिवार से साल में 5000 रूपए की खादी या खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद खरीदकर इसे बढ़ावा देने का अनुरोध किया एवं इस माटी कला महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस प्रदर्शनी में गुजरात और अन्य स्थानों से लगभग 50 स्टॉल भाग ले रहे हैं। यह प्रदर्शनी 4 दिसंबर 2023 तक चलेगी ।
इस अवसर पर केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि केवीआईसी हमारे कुशल कारीगरों और पीएमईजीपी उद्यमियों को शानदार ढंग से विपणन मंच प्रदान कर रहा है। केवीआईसी द्वारा हर साल लगभग 30 राज्य/विशेष प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाती हैं। हाल ही में आईआईटीएफ की राष्ट्रीय प्रदर्शनी 2023 में 14 दिनों में 15.03 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री हुई। इसके अलावा, मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय खादी उत्सव 2023 में 3.53 करोड़ रुपये की सर्वकालिक उच्च बिक्री दर्ज की गई। उन्होने कहा कि गुजरात के लोग खादी प्रेमी हैं और यह प्रदर्शनी भी गुजरात की धरती पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री करेगी।
केवीआईसी अध्यक्ष ने आगे कहा कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए देश की जनता से स्थानीय उत्पादों को अपना कर “वोकल फॉर लोकल “बनने की अपील की है, जिसका अनुसरण करते हुए केवीआईसी विभिन्न अपनी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों का सृजन कर देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के साथ ही स्थानीय पारंपरिक कला को आगे बढ़ा रहा है । उन्होंने कल गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी द्वारा “खादी माटीकला महोत्सव के उद्घाटन का उल्लेख करते हुए कहा कि कल शुरू किए गए “माटी कला महोत्सव” कार्यक्रम के माध्यम से लाखों खादी कारीगरों को नया जीवन मिलगा है। उन्होंने बताया कि माननीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 300 कुम्हारों को विद्युत चालित चाक 200 खादी कारीगरों को देशी चरखा, 100 लाभार्थियों को टूलकिट्स एवं मशीनरी वितरित किए तथा पीएमईजीपी के अंतर्गत देशभर के 4458 लाभार्थियों को 200 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी का संवितरण किया एवं केरल के कुट्टूर में नवीनीकृत केंद्रीय पूनी संयंत्र (सीएसपी ) का ऑनलाइन माध्यम से उदघाटन किया ।
उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के कारीगरों को आर्थिक संबल प्रदान करने तथा स्वदेशी उत्पादों को प्रचलित करने के लिए “आत्मनिर्भर भारत” व “वोकल फॉर लोकल” जैसे महत्वकांक्षी अभियान को आगे बढ़ाया जिससे देश के ग्रामीण कारीगरों और युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर मिले हैं। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, अपनी विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से देश में बेरोजगार युवा नौकरी लेने वाले की बजाय रोजगार देने वाले उद्यमी बन रहे हैं ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हर मंच से खादी खरीदने के आह्वान के फलस्वरूप खादी लगातार विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि पॉटरी कला भारत की सबसे समृद्ध एवं प्राचीन हस्तशिल्प कलाओं में से एक है। अनुमानतः देश के प्रत्येक गाँव में एक या दो परिवार इस कला से अवश्य जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर उपस्थित गुजरात सरकार के खादी एवं कुटीर राज्य मंत्री श्री जगदीश पांचाल ने कहा कि यह प्रदर्शनी माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए केवीआईसी की एक और कदम है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना समय की मांग है। गुजरात की भूमि में यह प्रदर्शनी कारीगरों की रचनात्मकता और उनके उप-उत्पादों को बेचने और उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए एक और मंच है।
कार्यक्रम में गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही केवीआईसी के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #kvic #khadimatikalamahotsav #ahmedabad