सिडबी को 3 गुना वृद्धि करनी चाहिए – सचिव, डीएफएस, एमओएफ, भारत सरकार
अश्विन लिम्बाचिया, अमदाबाद:
25 नवंबर, 2023
सिडबी ने 23 नवंबर, 2023 को गुरुग्राम, हरियाणा में एक आउटरीच कार्यक्रम “एमएसएमई और स्टार्ट-अप हितधारक परामर्श बैठक” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 350+ से अधिक स्टार्टअप/एमएसएमई/लीड इंडस्ट्री एसोसिएशन रेटिंग एजेंसियों और एमएसएमई पारिस्थिति की तंत्र की सेवा करने वाले अन्य सक्षमकर्ताओं की भागीदारी देखी गई I
इसका उद्देश्य सेवा की पहुंच और प्रभावशीलता को बढ़ाने के साथ-साथ इस क्षेत्र की आकांक्षाओं और नए भारत के प्रति उनकी तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त करना था। एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें सिडबी की डिजिटल पेशकश सहित स्टार्टअप, एमएसएमई, ई-मोबिलिटी ओईएम और एग्रीगेटर्स को प्रदर्शित किया गया और आगंतुकों को समझाया गया।
प्रतिभागियों ने एक पसंदीदा विकल्प के रूप में ईवी के लिए अपने एक्सपोजर की सराहना की और एमएसएमई से अभिनव पेशकशों के प्रति अपने दृष्टिकोण को व्यापक बना सकता है। सिडबी ने “एक्सप्रेस लोन” उत्पाद पर लाइव प्रदर्शन किया जिसमें सिडबी ने टीएटी को महीनों से घटाकर मिनटों तक कर दिया है।
सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एस. रमण ने कहा कि डीएफएस सचिव और एमएसएमई मंत्रालय में सचिव की उपस्थिति एमएसएमई को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो देश की अर्थव् यवस् था और रोजगार में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है I
श्री रमन ने उल्लेख किया कि हमारा जोर “डिजिटलीकरण” और “उद्यम पारिस्थितिकी तंत्र को हरा-भरा” करने पर रहा है। सिडबी मांग और आपूत पक्ष के अंतर का आकलन कर रहा है और इन्हें दूर करने के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं का प्रावधान किया है I
श्री रमन ने उल्लेख किया कि सिडबी उद्योग संघों की प्रतिक्रिया और इनपुट को महत्व देता है जो अधिक उत्तरदायी बनने में मदद करता है। श्री रमन ने उल्लेख किया कि सिडबी एमएसएमई के पंजीकरण, उनके द्वारा वित्त तक पहुंच के साथ-साथ क्रेडिट पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के लिए जीएसटी डेटा का लाभ उठाने पर काम कर रहा है I
श्री रमन ने उल्लेख किया कि भारत सरकार की इस अपेक्षा के अनुरूप कि सिडबी को एमएसएमई के लिए सबसे बड़े प्रत्यक्ष ऋणदाता के रूप में विकसित होना चाहिए, सिडबी ने एबीसी दृष्टिकोण की रणनीति बनाई है। इसमें ऐप आधारित, शाखा आधारित और सह-भागीदार आधारित ऋण शामिल हैं।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #sidbi #msme #ahmedabad