अमवार बांध से लेकर भीसुर, रन्दह गांव का दौरा
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
11 अगस्त 2023:
दुद्धी (सोनभद) भाकपा (माले) का प्रतिनिधिमंडल कनहर बांध से विस्थापित हुए दलित आदिवासियों के दर्जनों लोगों के झोपडी पहुंची और उनकी दुख दर्द को सुना |लोग बेहाल जिन्दगी जीने को मजबूर है , आवासीय पट्टा से नाखुस विस्थापित गाये बैल व बकरीकहा रखेंगे। सिर्फ़ घर बनाने भर का जगह मिला है, पैकेज के बारे में लोगों ने बताया कि तीन पीढ़ी की पैकेज तो दूर अभी 65% से लेकर 70% तक ही पैकेज मिला है।

बाकी लोग आवासीय पट्टे से भी कोसों दूर हैं,कनहर परियोजना पूरा हो गया हैं|कई गांव ऐसे हैं जहां विस्थापन पैकेज नहीं मिला ,रंदह गोहड़ा, लाम्बी, डुमरिया लादि गांव भी डूबरही हैं। सिचाई विभाग में पैकेज देने का प्रस्ताव किया था उससे पीछे हट रही हैं।

यह बातें भाकपा (माले) जिला सचिव सुरेश कोल और आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बीगत राम गोड़ ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कही| कहा कि कनहर विस्थापित हुए आदिवासियों के मुलभूत समस्याओं लेकर आंदोलन चलाया जायेंगा।
जांच दल में अनिल कुमार, रामचंद्र खरवार, रामशरण गोंड, मान जीत गोड़, रामनाथ भुइया, इंकलाबी नौजवान सभा के दिनेश रजवाद उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
