उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
11 अगस्त 2023:
)रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम व विवेकानंद पालीक्लीनिक एवं आयुर्वेदिक संस्थान लखनऊ के सौजन्य से आगामी 13 अगस्त को दुद्धी नगर के समर्पण हॉस्पिटल (जीआईसी रोड) में निशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा परामर्श एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं।
जिसमें निशुल्क रूप से लोगों को ह्रदय की समस्याओं को लेकर विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श मिलेगा ।यह जानकारी देते हुए डॉ गौरव सिंह व विवेक शांडिल्य ने बताया कि शिविर में हृदय शल्य चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार वर्मा डीएनबी सी.टी.वी.एस के चिकित्सा टीम की अगुवाई में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक परामर्श के साथ ईसीजी, ब्लड शुगर ,लिपिड प्रोफाइल ,टीएमटी इत्यादि जांच निशुल्क की जाएगी शिविर में जांच कराने आए मरीजों को आवश्यकता अनुसार एंजियोग्राफी ऐंजियोप्लास्टी सीएबीजी और अन्य कार्डियक सर्जिकल प्रक्रिया है ।
आवश्यकता अनुसार अत्यधिक रियायती दरों पर विवेकानंद पाली क्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में की जाएगी ,आयुष्मान भारत और टीपीए रोगियों के लिए कैशलेस सुविधाएं हैं।साथ ही लोगो से अपने आसपास के रिश्तेदार पास पड़ोस ग्राम वासियों को भी इस शिविर में लाभ दिलाने हेतु उन्हें जानकारी देने हेतु भी अपील किया है I
जिससे कि हृदय रोग संबंधित पीड़ित मरीजो को सही परामर्श चिकित्सकों द्वारा प्राप्त हो सके।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad